top of page

प्रदोष व्रत :

Updated: Sep 29, 2024

पंचांग के अनुसार , आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रोदशी तिथि यानीं २९ ( 30 ) सितम्बर SEPTEMBER (२०२४) 2024 को प्रदोष व्रत रहेगा | इस दिन शिवजी की आराधना करना बेहद शुभ माना जाता है |

ree

प्रदोष व्रत शुभ मुहर्त :

हिन्दू पंचांग के अनुसार 29 सितम्बर को शाम 04 बजकर 47 मिनट प्रदोष व्रत की शुरुआत होगी | वही इस व्रत का समापन 30 सितम्बर को शाम को 07 बजकर 06 मिनट पर होगा |

शिवजी की पूजा करना :

प्रदोष व्रत के दौरान शिवजी की पूजा करना शुभ माना जाता है | इस दौरान शिवलिंग पर कई चीजे अर्पित करनी चाहिए | इन चीजों को अर्पित करने से पैसो की तंगी दूर होती है |

शिवलिंग पर अर्पित करे ये चीजे :

प्रदोष व्रत के दौरान पूजा करते समय शिवलिंग पर घी , शहद , दूध , और गंगाजल, अर्पित करना चहिये | इस से शिव जी प्रसन्न होते है , और जीवन में आने वाली परेशानिया दूर होती है |

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाये :

शिवजी की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना चाहिए | इसे अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते है और साधक को आशीर्वाद देते है |

शिवलिंग पर केसर चढ़ाये :

प्रदोष व्रत के दिन पूजा करते समय शिवलिंग पर केसर अर्पित करना शुभ होता है | इसे अर्पित करने से दरिद्रता दूर होने लगती है |


प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी , इसके साथ ही ,व्यक्ति जीवन में तर्रकी करता है |

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page